इंसान जो आता है वो एक न एक दिन वापस लौट जाता है
बस्स इस बीच मैं हर किसी के पास कुछ समय होता है
जिंदगी के नाम से जानते है
इस सफर पर चलते चलते कभी खुद को अकेला समझते है
कभी भीड़ से घिरा हुआ
सफर यादगार बनाने की कोशिश मैं कभी हम खुद को ही भूल जाते हैं
इसलिए कुछ अल्फ़ाज़ लिखे है
ज़िंदगी हर किसी के नसीब मैं नही लिखी है
अगर तू आज भी सांस ले रहा है
अगर तुने आज भी आंखें खोली है
तो यकीन कर उस खुदा पे
तेरे लिए आज भी कुछ खास लिखा ह।
तेरे ज़िंदगी मे उसने और कुछ हसीन पल लिखे है
Everyone who comes leaves one day….
In middle of these two events we live a journey called Life
Penning a few words down…
Life is a gift blessed to the lucky ones
If you have opened your eyes today
If you have seen the morning today….
Trust Him….He has written something good about the day…He has written something more beautiful for you….Yet to be felt!!
Smile and spread smiles